मनोरंजन

'अब हिम्मत हार चुका हूं... जल्द जन्म लूंगा' फेसबुक पर लिखने के कुछ घंटे बाद ही चल बसे एक्टर राहुल वोहरा
09-May-2021 8:57 PM
'अब हिम्मत हार चुका हूं... जल्द जन्म लूंगा' फेसबुक पर लिखने के कुछ घंटे बाद ही चल बसे एक्टर राहुल वोहरा

नई दिल्लीः एक्टर राहुल वोहरा कोरोना वायरस के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गए. वे लंबे समय से कोरोना से जूझ रहे थे. उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'अनफ्रीडम' में देखा गया था. एक्टर ने निधन से कुछ घंटे पहले लोगों से मदद की अपील की थी. उन्होंने फेसबुक  के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने राहुल के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने फेसबुक पर राहुल के निधन के बारे में जानकारी दी थी.

राहुल इस मुश्किल दौर में जिंदगी का हाथ थामे नहीं रहे सके, लेकिन एक्टर ने फेसबुक में पोस्ट लिखकर मदद के लिए आखिरी अपील की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही, एक्टर की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. जब कोई चारा नहीं रहा, तो एक्टर ने फेसबुक के जरिए मदद पाने की कोशिश की, पर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. एक्टर का पोस्ट दिल तोड़ने वाला है. वे आखिरी समय तक बेहतर इलाज की अपेक्षा करते रहे, पर ऐसा नहीं हो सका.

निधन से कुछ घंटे पहले राहुल ने लिखा था, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता, तो मैं भी बच जाता. तुम्हारा राहुल वोहरा.' उन्होंने एक पेशेंट के तौर पर अपनी डिटेल्स पोस्ट की हैं. वे पोस्ट में आगे लिखते हैं, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं.'

डायरेक्टर अरविंद गौर ने राहुल के निधन पर दुख जताया है. अरविंद लिखते हैं, 'राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है. कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया था कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी, अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता. उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था, लेकिन हम उसे बचा नहीं सके. प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं. आखिरी नमन.'


राहुल वोहरा उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी मशहूर थे. लोगों ने एक्टर के काम को काफी पसंद किया था. वे शादीशुदा थे. उन्होंने लेखिका ज्योति तिवारी से शादी की थी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news