सामान्य ज्ञान

भविष्य पुराण
12-May-2021 12:25 PM
भविष्य पुराण

भविष्य पुराण हिन्दुओं का एक प्राचीन ग्रंथ है।  सूर्योपासना और उसके महत्व का जैसा व्यापक वर्णन  भविष्य पुराण  में प्राप्त होता है। वैसा किसी अन्य पुराण में नहीं उपलब्ध होता। इसलिए इस पुराण को  सौर ग्रंथ  भी कहते हैं। यह ग्रंथ बहुत अधिक प्राचीन नहीं है। इस पुराण में दो हज़ार वर्ष का अत्यन्त सटीक विवरण प्राप्त होता है। 
भविष्य पुराण  के अनुसार, इसके श्लोकों की संख्या पचास हज़ार के लगभग होनी चाहिए, परन्तु वर्तमान में कुल अ_ाईस हज़ार श्लोक ही उपलब्ध हैं। इस पुराण को चार खण्डों में विभाजित किया गया है- ब्राह्म पर्व, मध्यम पर्व, प्रतिसर्ग पर्व और उत्तर पर्व।  भविष्य पुराण की विषय वस्तु में सूर्य की महिमा, उनके परम तेजस्वी स्वरूप, उनके परिवार, उनकी उपासना पद्धति, विविध व्रत-उपवास, उनको करने की विधि, सामुद्रिक शास्त्र, स्त्री-पुरुष के शारीरिक लक्षण, रत्नों एवं मणियों की परीक्षा का विधान, विभिन्न प्रकार के स्त्रोत, अनेक सप्रकार की औषधियों का वर्णन, वर्प विद्या का विशद् ज्ञान, विविध राजवंशों का उल्लेख, विविध भारतीय संस्कार, तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था, शिक्षा-प्रणाली तथा वास्तु शिल्प आदि शामिल हैं , जिन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। 

 

उर्दू भाषा के व्याकरण संबंधित पहली प्रकाशित पुस्तक के लेखक कौन हैं?
12 मई वर्ष 1718 ईसवी को उर्दू भाषा के व्याकरण संबंधी पहली प्रकाशित पुस्तक के लेखक जान जोशो केट्लर का निधन हुआ। जान जोशो जर्मनी के नगर एलबिंग में 25 दिसम्बर वर्ष 1659 ईसवी को जन्मे। वह विभिन्न नगरों में नौकरियां करते हुए वर्ष 1682 ईसवी में एम्सटर्डम पहुंचे जहां उन्होंने डच ईस्ट इंडिया कंपनी में नौकरी कर ली और नौकरी के संबंध में वह भारत गये और प्रगति करते करते सन 1700 ईसवी में आगरा की फ़ैक्ट्री का फिर सन 1710 ईसवी में सूरत की फ़ैक्ट्री के प्रबंधक बन गये। 
उसके बाद उन्होंने कूटनयिक दायित्व भी निभाया और शाह आलम, बहादुर शाह और जहांनदार शाह के दरबारों से भी जुड़े रहे। उन्होंने उर्दू भाषा और उसके व्याकरण से संबंधित एक पुस्तक लिखी। यह पुस्तक उर्दू भाषा की पहली प्रकाशित होने वाली पुस्तक गिनी जाती है। इस पुस्तक में उर्दू भाषा के नियम व क़ानून लिखे गये हैं। इस पुस्तक की एक प्रति हालैंड के नगर हेग के रायल आरकाईव्ज़ में मौजूद है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news