खेल

गोल करने के अधिक मौके बनाना महत्वपूर्ण : लालरेमसियामी
12-May-2021 8:07 PM
गोल करने के अधिक मौके बनाना महत्वपूर्ण : लालरेमसियामी

बेंगलुरू, 12 मई | भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड लालरेमसियामी आगामी टोक्यो ओलंपिक में गोल करने के अधिक से अधिक मौके बनाएंगी। टोक्यो ओलंपिक को शुरू होने में अभी 70 दिन बचे हैं। लालरेमसियामी ने कहा, आगामी ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में गोल करने के अधिक से अधिक मौका बनाना हमारा लक्ष्य है। फरवरी मार्च में जर्मनी दौरे के बाद से टीम ने कई क्षेत्रों में सुधार किया है। मुझे लगता है कि जर्मनी के दौरे में हमें गोल करने के अधिक मौके बनाने की जरूरत थी और इस साल हमारा मुख्य ध्यान इसी पर रहेगा। यदि हम गोल करने के अधिक मौके बनाते हैं तो इससे हम निश्चित तौर पर अच्छी स्थिति में रहेंगे विशेषकर तब जबकि यह ओलंपिक वर्ष है।"

21 साल की लालरेमसियामी ने कहा कि वह इस साल भारतीय टीम में अधिक प्रभाव छोड़ना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, " मैं चार वर्षों से टीम में हूं और 2021 मेरे करियर में सबसे महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि यह ओलंपिक वर्ष है। लेकिन मैं अब अधिक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं। मुझे अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और मुझे विश्वास है कि आगामी महीनों में मैं भारतीय टीम में अधिक योगदान दे सकती हूं। हमारी ओलंपिक की तैयारियां सही दिशा में चल रही है और सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news