कारोबार

एनएच एमएमआई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
13-May-2021 1:01 PM
एनएच एमएमआई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

रायपुर, 13 मई। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सों के अथक प्रयास एवं उनके समर्पित सेवाओं के योगदान के लिए मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाईटिंगल को समर्पित करते हुए नर्सों के अमूल्य सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है। पहली बार इसे 1965 को अंतर्राष्ट्रीय काउंसिल ऑफ़ नर्स द्वारा मनाया गया था। 1974 में फ्लोरेंस नाईटिंगल के जन्म दिवस 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मानाने के लिए घोषित किया गया जो आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक हैं। 

इस बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 का विषय (थीम) नेतृत्व के लिए एक आवाज-भविष्य के स्वास्थ्य सेवा के लिये एक दृष्टिकोण है। वर्तमान वैश्विक महामारी को देखते हुए भविष्य में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता के लिए एक  दृष्टिकोण का होना अति आवश्यक है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से जो हालात बने हुए हैं और ऐसी परिस्थिति में जिस तरह से नर्सें आज की तारीख में निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल कर रही हैं, ऐसे में उनकी भूमिका इस महामारी के दौर में और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। 

संक्रमण की अत्यधिक प्रबलता एवं घंटो मरीजों की सेवा के प्रति तत्परता साक्ष्य है की नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं।  कोरोना के इस वैश्विक परिदृश्य में जिस तरह ऑक्सीजन की महत्ता अमूल्य है उसी तरह आज नर्स मरीज़ों के लिए वास्तविक ऑक्सीजन की तरह काम कर रहीं हैं। वही इसके सापेक्ष पर्यावरण संतुलन एवं प्राणियों के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए ऑक्सीजन की मात्रा नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण एवं इनका संरक्षण अति आवश्यक है। 

इस पहल के कदम से कदम मिलाते हुए अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर वृक्षारोपण के प्रण के साथ एक छोटी सी शुरुआत की जा रही है। एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रायपुर के नर्सों द्वारा अंतररास्ट्रीय नर्स दिवस पर 200 पौधों का रोपण किया गया। 

 इस कार्यक्रम में एनएच एमएमआई अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ अलोक स्वाइन, उप महाप्रबंधक धर्मा राव, नर्सिंग अधीक्षक रूपा दास वर्मन, डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक मिनी वर्गिस, एच आर प्रमुख शंकर गौड़ा के अलावा सभी विभाग के प्रमुख मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news