सामान्य ज्ञान

फेरांस
14-May-2021 9:08 AM
फेरांस

फेरांस  एक प्रकार का वस्त्र है, जो कोट की तरह का होता है और इसे फर के नाम से भी जानते है यह बहुत ढीला-ढाला होता है जिसके अंदर जलते हुए कोयलों की अंगीठी रखी जा सकती है। इसे गरम पानी की बोतल की तरह फर के अंदर लेकर चलते हैं।  

आदमी का फर हमेशा ट्वीड या मोटी ऊन से बनाया जाता है जबकि महिलाओं का फर आमतौर पर राफेल्स से बनाया जाता है और उसके गले,कफ तथा किनारों पर आरी या हुक की कशीदाकारी की जाती है। कशीदाकारी की गुणवत्ता और राफेल की सघनता से उसकी कीमत निर्धारित होती है। कश्मीर में ठंड से बचने के लिए खासतौर से फेरांस पहना जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news