अंतरराष्ट्रीय

रॉकेट, हवाई हमलों के बीच इस्राएल ने गजा के पास तैनात की सेना
14-May-2021 1:39 PM
रॉकेट, हवाई हमलों के बीच इस्राएल ने गजा के पास तैनात की सेना

इस्राएल और फलस्तीन के बीच युद्ध-स्थिति अभी भी बनी हुई है. इस्राएल ने गजा की सीमा परअपने सैनिक तैनात कर दिए हैं. दोनों तरफ से हो रहे हवाई हमलों में गजा में अभी तक 67 और इस्राएल में सात लोगों के मारे गए हैं.

   (dw.com)

संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा शांति की अपील के बावजूद इस्राएल और फलस्तीन के बीच युद्ध-स्थिति बरकरार है और हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस्राएल गजा की सीमा पर अपने सैनिक तैनात कर रहा है और हमास ने दक्षिणी इस्राएल में नए रॉकेट हमले किए. तेल अवीव में पूरी रात सायरन बजते रहे और इस्राएल के आयरन डोम हवाई प्रतिरक्षा सिस्टम द्वारा रॉकेटों को नष्ट करने की आवाजें आकाश में गूंजती रहीं.

हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर छिपना पड़ा. लेकिन तड़के होते होते इस्राएल ने गजा पर अपने हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए. हमलों में गजा शहर के बीच एक छह-मंजिली रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गई. इस बीच इस्राएल के कई शहरों में यहूदी इस्राएली और अल्पसंख्यक अरब समुदाय के लोगों के बीच हिंसा छिड़ी हुई है. यहूदी प्रार्थन स्थलों पर हमले हो रहे हैं और दोनों समुदायों के लोग सड़कों पर हाथापाई कर रहे हैं.

गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना कि सोमवार को हिंसा के शुरू होने के बाद से अभी तक वहां 67 लोगों की जान जा चुकी है. इस्राएल के सेना ने बताया कि उनके देश में सात लोग मारे गए हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने सीमा पर सैनिक तैनात कर दिए हैं और सेना "जमीनी कार्रवाई के अलग अलग चरणों में है." 2008-09 और 2014 में इस्राएल-गजा युद्धों के दौरान इसी तरह की गतिविधियां हो रही थीं.

गजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वो रात में हुई ऐसे कई लोगों की मृत्यु की छानबीन कर रहे हैं जिन्होंन कहा था कि उन पर शायद जहरीली गैसों का असर हुआ. उन्होंने कहा कि अभी सैंपलों की जांच की जा रही है और वो लोग किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. इस बीच अमेरिका दोनों पक्षों से बातचीत करने के लिए एक राजदूत भेजने की योजना बना रहा है.

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से बात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह सब जल्द ही थमेगा, लेकिन इस्राएल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. नेतन्याहू के दफ्तर ने बताया कि उन्होंने बाइडेन से कहा कि इस्राएल, "हमास के सैन्य ठिकानों और गजा पट्टी में सक्रिय अन्य आतंकवादी समूहों पर हमला करता रहेगा."

बुधवार को इस्राएली सैनिकों ने एक वरिष्ठ हमास कमांडर को मार गिराया और कई इमारतों पर बम गिराए. इनमें कई ऊंची इमारतें और एक बैंक भी शामिल थे. हमास ने हमलों को एक चुनौती की तरह लिया और उसके नेता इस्माइल हनिये ने कहा, "दुश्मन के साथ लड़ाई खुली है."

सीके/एए (रॉयटर्स)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news