अंतरराष्ट्रीय

पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.15 करोड़ हुए
15-May-2021 11:07 AM
पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.15 करोड़ हुए

information courtesy worldometer

वाशिंगटन, 15 मई | पूरे विश्व में कोरोनावायरस के मामले 16.15 करोड़ के पार हो गए है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 33.5 लाख से ज्यादा हो गई है। यह आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 161,548,671 और 3,352,915 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 32,893,031 और 585,224 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 24,046,809 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार,

30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (15,519,525), फ्रांस (5,909,386), तुर्की (5,095,390), रूस (4,866,641), यूके (4,462,603), इटली (4,146,722), स्पेन (3,604,799), जर्मनी (3,588,502), अर्जेंटीना (3,269,466) और कोलंबिया (3,084,460) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 432,628 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत (262,317), मैक्सिको (219,089), यूके (127,930), इटली (123,927), रूस (113,182) और फ्रांस (107,584) में 100,000 से ज्यादा लोगों की जाने गई है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news