कारोबार

व्यापारी संगठनों का रायपुर जिलाधीश से अनुरोध, ऑड-इवन से हैं कई बेहतर विकल्प-वासवानी
15-May-2021 1:35 PM
व्यापारी संगठनों का रायपुर जिलाधीश से अनुरोध, ऑड-इवन से हैं कई बेहतर विकल्प-वासवानी

रायपुर, 15 मई। मालवीय रोड व्यापारी संघ के राजेश वासवानी ने बताया कि आज विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि बाजार को ऑड इवन के नियमों के अनुसार खोलने की तैयारी की जा रही है।  पूर्व में भी इस प्रकार के निर्णय लिए गए थे किंतु वे सफल नहीं रहे। लंबे अंतराल से सभी मुख्य बाजार बंद का सामना कर रहे हैं। 

श्री वासवानी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण यह जरूरी भी था किंतु वर्तमान में जब सभी व्यापार को खोलने की अनुमति दी जा रही है और सभी प्रकार के आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करने की अनुमति दी जा रही है तब समय की सीमा को निर्धारित करते हुए ऑड इवन प्रक्रिया पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इससे व्यापारिक वैमनस्यता बढ़ती है एवं आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

श्री वासवानी ने बताया कि उनका रायपुर जिलाधीश से निवेदन है कि तीन प्रस्ताव लगभग सभी स्थानीय प्रमुख बाजार के प्रमुख होने रखा था। प्रथम, प्रात: 6 से दोपहर 12 तक सभी जीवन उपयोगी वस्तुएं एवं दोपहर 12 से शाम 6 तक बाकी सभी व्यवसाय। द्वितीय प्रात: 6 से शाम 6 तक सभी व्यवसायों को अनुमति दी जाए।  शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करते हुए 5 दिनों तक सभी व्यवसाय को गाइडलाइन की निर्धारित शर्तों के अनुसार खोलने की अनुमति दी जाए।

श्री वासवानी ने बताया कि सराफा एसोसिएशन, मालवीय रोड व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ,पंडरी कपड़ा एसोसिएशन, एमजी रोड स्कूटर पार्ट्स एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन ने यह अनुरोध किया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news