अंतरराष्ट्रीय

थाइवान के विश्व स्वास्थ्य महासभा में भाग लेने का प्रयास फिर विफल रहा
15-May-2021 7:01 PM
थाइवान के विश्व स्वास्थ्य महासभा में भाग लेने का प्रयास फिर विफल रहा

बीजिंग, 15 मई | 74वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा 24 मई को ऑनलाइन के तरीके से आयोजित होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता तारिक जसारेविकने कहा कि इस वर्ष की विश्व स्वास्थ्य महासभा में थाइवान भाग नहीं लेगा। इससे थाइवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सरकार द्वारा निरंतर रूप से पांच सालों तक प्रयास फिर एक बार विफल रहा। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीन अंतर्राष्ट्रीय संगठन के रूप में केवल संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न देश विश्व स्वास्थ्य महासभा में भाग ले सकते हैं। थाइवान क्षेत्र के इसमें भाग लेने के बारे में केवल चीन सरकार एक चीन की नीति के आधार पर विशेष प्रबंध कर सकती है। लेकिन, क्योंकि थाईवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सत्ता में आने के बाद अपनी इच्छा से थाइवान जलडमरू मध्य के दोनों तटों के संबंधों को खराब बनाया। इसलिए थाइवान के विश्व स्वास्थ्य महासभा में भाग लेने का आधार खत्म हो गया है। (आईएएनएस)


(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news