खेल

आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल को एक ढांचा दिया है : निखिल पुजारी
15-May-2021 7:06 PM
आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल को एक ढांचा दिया है : निखिल पुजारी

हैदराबाद, 15 मई | हैदराबाद एफसी के मिडफील्डर निखिल पुजारी ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का भारतीय फुटबॉल पर 'जबरदस्त' प्रभाव पड़ा है क्योंकि इसने देश को 'मैदान, सुविधाएं और बेहतरीन कोच' दिए हैं। पिछले दो आईएसएल सीजन में हैदराबाद एफसी के लिए 28 मैच खेलने वाले पुजारी ने शनिवार को कहा कि टूर्नामेंट से भारतीय फुटबॉल में भी 'संरचना' आई है।

पूजारी ने आईएसएल वेबसाइट पर एक साक्षात्कार में कहा, आईएसएल का भारतीय फुटबॉल पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। इसका कारण यह है कि अब हमारे पास शीर्ष मैदान, सुविधाएं और महान कोच हैं। यह अपने साथ भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐसी संरचना लेकर आया है जो टिकाऊ है और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा देश में खेल का दीर्घकालिक भविष्य।

2020-21 के आईएसएल संस्करण के दौरान, मैंगलोर में जन्मे 25 वर्षीय पुजारी ने 10 मैचों में भाग लिया और मैनुअल मार्केज की टीम के लिए कुल 604 मिनट खेले। उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।

पुजारी कहते हैं कि महामारी, व्यक्तिगत और साथ ही पेशेवर स्तर दोनों पर, फुटबॉलरों के लिए नई चुनौतियां लेकर आई है।

पुजारी ने कहा, हम व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर कोविड -19 महामारी द्वारा लाई गई चुनौतियों से निपटने के तरीके खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह सभी के लिए मुश्किल रहा है। यह भूलने का एक साल रहा है लेकिन एक एथलीट के रूप में, आप कोशिश करते हैं इस समय में अपने परिवार और दोस्तों की मदद करने के लिए जितना हो सके उतना करें।"

मिडफील्ड मे खेलने वाले पुजारी ने 2018-19 में एफसी पुणे सिटी (अब हैदराबाद एफसी) के लिए आईएसएल की शुरूआत की और फिर मुंबई एफसी और ईस्ट बंगाल (अब एससी ईस्ट बंगाल) का भी प्रतिनिधित्व किया। बंगाल) भी।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news