राष्ट्रीय

केरल आईएमए ने विजयन के डिजिटल शपथ ग्रहण की सिफारिश की
15-May-2021 7:07 PM
केरल आईएमए ने विजयन के डिजिटल शपथ ग्रहण की सिफारिश की

तिरुवनंतपुरम, 15 मई | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केरल इकाई ने शनिवार को सिफारिश की कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पिनराई विजयन दूसरी सरकार का शपथ ग्रहण वर्चुअल किया जाए तो यह सबसे अच्छा होगा। विजयन ने शुक्रवार को कहा कि शपथ ग्रहण 20 मई को तय किया गया है और यह सेंट्रल स्टेडियम में होगा।

अस्थायी जगह बनाने की तैयारी तेज गति से चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक इस मौके पर करीब 750 से 800 लोगों को शिरकत करने की इजाजत होगी।

इस समय आईएमए के अध्यक्ष पी.टी. जकारियास और इसके सचिव पी. गोपीकुमार ने एक बयान में अनुरोध किया कि अगर यह वर्चुअल किया जाता है, तो यह लोगों को एक मजबूत संदेश देगा जिस तरह से कोविड से निपटा जा रहा है।

उन्होंने एक कारण यह भी बताया कि दूसरी लहर बहुत खराब क्यों रही है - यह हाल के चुनावों के दौरान मिली छूट के कारण है।

इसके अलावा, राज्य वर्तमान में लॉकडाउन के तहत है और सोमवार से तिरुवनंतपुरम और तीन अन्य जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन होगा और जहां यह शपथ ग्रहण हो रहा है।

शुक्रवार को 1,31,375 नमूनों के टेस्ट के बाद 34,694 पॉजिटिव निकले, जिससे कुल सक्रिय मामले 4,42,194 हो गए हैं।

इसी तरह, टेस्ट पॉजिटिविटी दर कुछ समय के लिए 25 प्रतिशत के दायरे में मंडरा रही है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news