अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया- विवादित ट्रैवल बैन ख़त्म होने के बाद 80 लोगों के साथ डार्विन पहुँचा पहला विमान
16-May-2021 12:02 PM
ऑस्ट्रेलिया- विवादित ट्रैवल बैन ख़त्म होने के बाद 80 लोगों के साथ डार्विन पहुँचा पहला विमान

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में गए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के आने पर कोरोना के कारण बैन लगा दिया था. लेकिन आलोचना के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार को ये फ़ैसला वापस लेना पड़ा था.

प्रतिबंध हटने बाद शनिवार को पहला विमान दिल्ली से उड़ान भरकर ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचा.

सरकार ने बताया कि शनिवार को 80 लोग डार्विन पहुंचे और वे दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहेंगे. हालांकि इस विमान (कंटास) से क़रीब डेढ़ सौ लोगों को जाना था लेकिन टेस्ट में 70 यात्री कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए जिसके कारण उन्हें रोक दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से यात्रा के लिए नियम अभी भी बहुत सख़्त हैं. ऐसे में इस बात की गुंजाइश बेहद कम थी कि जो अन्य यात्री ऑस्ट्रेलिया जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे इतने कम समय में सारी कार्रवाई पूरी कर पाते और इसी विमान से यात्रा कर पाते.

ट्रेज़रर जोश फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि- मई में और भी कई यात्री विमान ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे. जिसमें अधिक संख्या में लोग वापसी कर सकेंगे.

यात्रा प्रतिबंध के कारण भारत में फंसा एक ऑस्ट्रेलियाई परिवारImage caption: यात्रा प्रतिबंध के कारण भारत में फंसा एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार
उन्होंने कहा, “हम मेडिकल सलाह का पालन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम यहां ऑस्ट्रेलियाई लोगों का रक्षा कर सकें.”

फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि, “हमें अपनी हेल्थ-सेटिंग्स को बनाए रखना है क्योंकि हम जानते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण बढ़ा तो यह यहां के लोगों और उनकी आजीविका के लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है.”

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग भारत में फंसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

अब तक क़रीब 9500 लोग ऑस्ट्रेलिया वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने तीन सप्ताह के यात्रा प्रतिबंध के बाद एक बार फिर भारत से विमान आगमन के लिए मंजूरी दे दी है.

भारत में कोरोना महामारी से मची तबाही और हर रोज़ आते लाखों की संख्या में संक्रमण के मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाले विमानों पर रोक लगा दी थी.

लेकिन आलोचकों का कहना है कि बचाव के जो प्रयास किये जा रहे हैं वो नाकाफ़ी हैं. उनका कहना है कि जितनी संख्या में ऑस्ट्रेलियाई इस समय भारत में फंसे हुए हैं, उन्हें देखते हुए भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए और अधिक कमर्शियल एयरलाइंस को मंज़ूरी दी जानी चाहिए. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news