कारोबार

छोटे सुपर बाजार खोलने, ऑड-इवन, पुनर्विचार आश्वासन मिला-वासवानीे
16-May-2021 1:27 PM
 छोटे सुपर बाजार खोलने, ऑड-इवन, पुनर्विचार आश्वासन मिला-वासवानीे

रायपुर, 16 मई। मालवीय रोड व्यापारी संघ के राजेश वासवानी ने बताया कि सत्यनारायण शर्मा, विधायक, राजेंद्र तिवारी, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कन्हैया अग्रवाल, महामंत्री कांग्रेस के साथ कुछ व्यापारियों की बैठक हुई। ऑड इवन से व्यापार करना बहुत मुश्किल है। साथ-साथ जो छोटे किराना दुकानें हैं जिन्होंने अपना नाम सुपर बाजार रखा है उन्हें भी व्यापार करने की छूट मिलनी चाहिए। 

श्री वासवानी ने बताया कि बड़े ऑटोमोबाइल शोरूम है उन्हें भी खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए वह भी ज्यादा भीड़ नहीं होती है। श्री शर्मा ने रायपुर कलेक्टर भारती दासन से बातचीत की। कलेक्टर ने छोटे सुपर बाजार को खोलने की सहमति दी है और ऑड इवन पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है। हमारा प्रस्ताव निम्न प्रकार से दिया गया है-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलने वाली दुकान : सराफा, कपड़ा (रेडीमेड एवं कपड़ा दुकान), बर्तन (प्लास्टिक), जूता चप्पल (फुट वियर), मोबाइल एवं मोबाइल एसेसरीज दुकान, कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट दुकान। 

श्री वासवानी ने बताया कि मंगलवार गुरुवार, शनिवार को खुलने वाली दुकान : अनाज, किराना, मनिहारी, फूल माला, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल, ऑटो एवं आटो पार्ट्स, बेकरी, मिठाई, सूखे मेवे, हार्डवेयर एवं भवन निर्माण सामग्री। गली मोहल्ले की किराना दुकानें, आटा चक्की एवं मिल्क पार्लर पूर्व की भांति खुलेंगे।  बैंक जहां 5 एवं 5 से कम कर्मचारी है वहां पूरे कर्मचारियों के साथ बैंक कार्य होगा जहां 5 से ज्यादा है वहां 50 प्रतिशत में काम होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news