कारोबार

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बाफना द्वारा कोरोना और बच्चे पर जागरूकता, जेएचसी बेवीनार
04-Jun-2021 2:23 PM
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बाफना द्वारा कोरोना और बच्चे पर जागरूकता, जेएचसी बेवीनार

रायपुर, 4 जून। जैन हेल्प एंड केअर फाउंडेशन के जेेएचसी वेबीनार की साप्ताहिक श्रृंखला लगातार जारी है।  जैन हेल्पलाइन सेंटर व लीगल अवेयरनेस मिशन फ़ॉर पीपुल द्वारा प्रस्तुत बेवीनार में देश के सुविख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ, अनुसंधानकर्ता, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों पर जानकारी दी व छत्तीसगढ़ के अलावा दुबई, अमरीका, यूरोप के लोगों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया ।

डॉ. बाफना ने बताया कि लोगों के मन मे बच्चों को लेकर बहुत से प्रश्न थे जैसे बच्चों की डाइट कैसी हो? बच्चों को मोबाइल टीवी से दूर कैसे रखा जाए? बच्चों की इम्यूनिटी कैसे बढ़ाई जाए? कैसा होगा कोरोना की नई लहर का बच्चों पर असर? बच्चे का वजन कैसे नियंत्रित रखें? बच्चे का क्रोध, आक्रोश, चिढ़ कम कैसे करें? बच्चों के आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं? कोरोना से बच्चों को कैसे सुरक्षित रखें? बच्चों में जागरूकता किस प्रकार लाएं? क्या बच्चें बाहर खेलने जाएं या नहीं? घर में शादी है बच्चों को कैसे सुरक्षित करें? 
डॉ. बाफना ने बताया कि हमें बच्चों को ऐसा भोजन देना है जिसमें विटामिन सी आयरन प्रोटीन युक्त हो। अगर नवजात शिशु या उसकी मां किसी को भी कोरोना हो गया हो तो दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं करना है क्योंकि बच्चे के लिए मां का दूध सबसे बड़ी आवश्यक्ता होने के साथ गुणकारी, लाभकारी व अमृत होता है , जिससे कि बच्चे की बॉडी में इम्यूनिटी अच्छी होती है। 

डॉ. बाफना ने बताया कि साथ ही बच्चों को कोरोना के लक्षण व सावधानी के बारे में इस प्रकार जानकारी देनी चाहिए के वे सजग रहें भयभीत नहीं, सरलता से खेल खेल में बच्चों को हैंड वाश, मास्क, सोशल डिस्टेंस सिखाएं और यह तभी सम्भव होगा जब पैरेंट्स व परिवार स्वयं पालन करे, बच्चे जल्द वह सीखते हैं जो वह देखते हैं, सो घर परिवार के माहौल के अनुसार असर पड़ता है, बच्चों को बताना होगा हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं । 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news