कारोबार

इंडिया इनोवेशन चैलेंज में आईआईआईटी विद्यार्थी चयनित
05-Jun-2021 1:32 PM
इंडिया इनोवेशन चैलेंज में आईआईआईटी विद्यार्थी चयनित

रायपुर, 5 जून। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि आईआईआईटी के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा आयोजित इंडिया इनोवेशन चैलेंज डिज़ाइन कॉन्टेस्ट 2019 में संस्थान का प्रतिनिधितित्व कर रहे बी.टेक 2018 बैच के छात्रों के एक दल को उनके अभिनव विचार के लिए शीर्ष 60 टीमों में चयनित किया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव एक स्वास्थ्य कियोस्क, एक स्वास्थ्य निगरानी मशीन, के बारे में था जो किसी व्यक्ति के ऊंचाई, वजन, बीएमआई, रक्तचाप, ऑक्सीजन स्तर इत्यादि सहित उसके स्वास्थ्य का उचित विश्लेषण प्रदान करेगी। कियोस्क एक व्यक्ति की स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार करऔर उसमें सुधार के लिए सुझाव, उस व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से भेजता है। 

श्री कुमार ने बताया कि कियोस्क का उपयोग निजी और सरकारी अस्पतालों, कॉर्पोरेट कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों जैसे जिम, स्विमिंग पूल, खेल सुविधाओं आदि में किया जाएगा। पूरे भारत से 75,000+ छात्रों की 18,000 दलों के बीच शॉर्टलिस्टिंग के कई दौर के बाद टीम का चयन किया गया। मार्च 2020 में संस्थान के दल का चुनाव 747 सेमीफाइनलिस्टों में हुआ , और पुरस्कार स्वरूप $200 मूल्य के टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स टूल प्राप्त किए। 

श्री कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल दौर में, टीम ने अपने संकाय, डॉ. देबंजन दास के मार्गदर्शन में अपने विचार की अवधारणा के प्रमाण के रूप में एक हार्डवेयर प्रोटोटाइप विकसित किया। मई 2021 में (महामारी के कारण विलंबित), टीम ने अपने प्रोटोटाइप और अपनी व्यावसायिक योजना के वीडियो का प्रदर्शन किया और शीर्ष 60 टीमों में चयनित हुई। टीम ने 2 महीने की अवधि के लिए बैंगलोर द्वारा आयोजित नादाथुर एस. राघवन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरियल लर्निंग लॉन्चपैड में प्रवेश के साथ-साथ टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स से नकद पुरस्कार के रूप में $265 डॉलर भी जीता। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news