सामान्य ज्ञान

कौन हैं कार्तिकेय
07-Jun-2021 12:39 PM
कौन हैं कार्तिकेय

भगवान कार्तिकेय हिंदु धर्म के प्रमुख देवों मे से एक हैं। कार्तिकेय जी को स्कंद और मुरुगन नाम से भी पुकारा जाता है। दक्षिण भारत में पूजे जाने वाले प्रमुख देवताओं में से एक भगवान कार्तिकेय शिव-पार्वती के पुत्र हैं। कार्तिकेय भगवान  के अधिकतर भक्त तमिल हिन्दू हैं। इनकी पूजा मुख्यत: भारत के दक्षिणी राज्यों और विशेषकर तमिलनाडु में होती है। इसके अतिरिक्त विश्व में श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर आदि में भी इन्हें पूजा जाता है। भगवान स्कंद के सबसे प्रसिद्ध मंदिर तमिलनाडू में ही स्थित हैं, इन्हें तमिलों के देवता कह कर भी संबोधित किया जाता है।
 भगवान कार्तिकेय को अनेक नामों से पुकारा जाता है। संस्कृत ग्रंथ अमरकोष के अनुसार कार्तिकेय जी के नाम बताए गए हैं- स्कंद, भूतेश, भगवत, महासेन, पार्वतीनन्दन, शरजन्मा, षडानन, सेनानी, अग्निभू, गुह, बाहुलेय, तारकजित, कुमार, क्रौञ्चदारण, विशाख, शिखिवाहन,  कौमारिकी और शक्तिश्वर ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news