राष्ट्रीय

केरल की चॉकलेट कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड इंटरनेशनल चॉकलेट अवार्ड्स में जीता सिल्वर
10-Jun-2021 10:06 PM
केरल की चॉकलेट कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड इंटरनेशनल चॉकलेट अवार्ड्स में जीता सिल्वर

शायद ही कोई शख्स होगा जिसे चॉकलेट पसंद न हो, चाहे वो किसी भी तरह की हो। चॉकलेट हमेशा हमें आराम देने और हमारी मीठी लालसा को संतुष्ट करने का एक तरीका ढूंढती है। इन वर्षों में, हम अपने पसंदीदा ब्रांडों से चॉकलेट पसंद करने लगे हैं, चाहे वह राष्ट्रीय हो या अंतर्राष्ट्रीय। लेकिन क्या आप जानते हैं, चॉकलेट उद्योग के विशाल बाजार में, एक भारतीय चॉकलेट ब्रांड- पॉल और माइक ने अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट पुरस्कारों के विश्व फाइनल में सम्मानित होने वाले पहले भारतीय ब्रांड के रूप में खुद को चिह्नित किया है! अब, यह आप में से कई लोगों के लिए आश्चर्य के रूप में आ सकता है क्योंकि भारत की कलात्मक चॉकलेट में यात्रा हर किसी को नहीं पता है।

पॉल एंड माइक केरल का एक ब्रांड है जो आर्टिसनल चॉकलेट मेकर की मदद से अपनी चॉकलेट बनाता है। अपनी खुद की कोको बीन्स उगाने से लेकर उससे अंतिम चॉकलेट उत्पाद बनाने तक का काम कंपनी ही करती है। (hindi100.xyz)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news