सामान्य ज्ञान

MCA 21
11-Jun-2021 12:40 PM
MCA 21

एमसीए 21 भारत सरकार ई-गवर्नेंस कार्यक्रम है। इस वेब आधारित ई-गवर्नेंस कार्यक्रम से कोई भी व्यक्ति कम्पनी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित रजिस्ट्रार आफ कम्पनीज़ के साथ होने वाले अधिकतर कार्य अपने कम्प्यूटर से दफ्तर से या घर बैठे ही कर सकता है।  प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम को एक मिशन मोड कार्यक्रम का दर्जा दिया गया है । 
अब आपको अपनी कम्पनी की सालाना रिटर्न  फाइल करने के लिये केवल कम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट ((DSC)) की आवश्यकता होगी।http://www.mca.gov.in  से फार्म डाउनलोड करें, कम्प्यूटर पर भरें, अपने डिजिटल सिगनेचर लगायें और वापस अपलोड कर दें।  फीस के लिये आपको एक चालान भरना होगा और कम्पनी कार्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित बैंक में जमा कराना होगाछ।  आप क्रेडिट कार्ड द्वारा भी फीस भर सकते हैं।   इस कार्यक्रम के लिये सरकार ने Project Manager  बनाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news