कारोबार

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में एनिमल डाइवर्सिटी पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार
13-Jun-2021 2:07 PM
 शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में एनिमल डाइवर्सिटी पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

रायपुर, 13 जून। प्राणीशास्त्र विभाग तथा आईक्यूएसी समिति, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविदयालय, रायपुर  के तत्वाधान में 14 से 16 जून को एनिमल डाइवर्सिटी-लोकल टू ग्लोबल विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश तथा विदेशों मे पाए जाने वाले जीवों की विविधता के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान होंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के उद्घटान सत्र के प्रमुख वक्ता डॉ. सुरेंद्र घासकाडबी (पुणे) रहेंगे। डॉ. अशोक सेनगुप्ता (बेंगलुरु), डॉ. आशा पुनिया (हरियाणा) तथा हितनारायण टंडन (छत्तीसगढ़) व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय  वेबिनार के दूसरे दिन डॉ. सुइली दे ओ एस लूटिनश्लेगर (ब्राज़ील), डॉ. उज्ज्वला देशमुख (महाराष्ट्र) व डॉ. अमितवा अधिकारी (अमरीका) से व्याख्यान देंगे।

अंतिम दिन व्याख्यान माला दो सत्र में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. पी. के. मोहंती, कुलपति, खल्लीकोट विश्वविद्यालय, बराहमपुर, ओडिशा, व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसी सत्र में डॉ. दिनेश भट्ट, गुरुकुल  कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार व डॉ. रवि नायडू (छत्तीसगढ़) व्याख्यान देंगे। दूसरे (समापन सत्र) मे नेशनल ऑटॉनमस यूनिवर्सिटी (मैक्सिको) से सरमा नंदनी तथा डॉ. एस. एस. एस. सरमा व्याख्यान देंगे। इस वेबिनार की पैट्रन प्राचार्य डॉ. राधा पांडेय, कन्वीनर डॉ. सीमा गुप्ता, को-कन्वीनर डॉ. रेणु माहेश्वरी तथा ऑर्गनायजि़ंग सेक्रेटरी डॉ. कविता दास रहेंगे।

वेबिनार समिति सदस्य डॉ. प्रीति मिश्रा, इंदू मंड्रिक, डॉ. शशि गुप्ता, डॉ. पल्लवी सिन्हा, डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. सुशांत सिंह (एमिटी विवि, रायपुर), हितनारायण टंडन (कुरुद, छत्तीसगढ़) हैं। तकनिकी समिति सदस्य डॉ. एन. बी. सिंह, डॉ. संगीता बाजपायी, डॉ. सुनीता पात्रा हैं। सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. अंजलि औधिया, डॉ. विमल कानूनगो तथा मीडिया समिति के सदस्य डॉ. प्रवीण शर्मा हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news