ताजा खबर

जज के बंगले में कर्मी की संदिग्ध मौत, दुबारा पोस्टमार्टम की मांग
13-Jun-2021 3:19 PM
जज के बंगले में कर्मी की संदिग्ध मौत, दुबारा पोस्टमार्टम की मांग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 13 जून।
कोरिया जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले में न्यायालय में पदस्थ एक कर्मचारी की संदेहास्पद मौत हो गयी। मृतक के भाई ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की, वहीं मृतक के भाई की मांग पर प्रशासन ने दो चिकित्सकों की टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया, परन्तु परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दुबारा दूसरे चिकित्सक से पोस्टमार्टम की मांग की, जिसके बाद प्रशासन दूसरी बार पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही में जुटा है।

इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी कमलाकांत शुक्ला का कहना है कि मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

वहीं मामले में 'छत्तीसगढ़'  ने डीजे ओपी गुप्ता से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, अवकाश का दिन होने के कारण उनके घर जाकर गेट पर तैनात गार्ड से उनसे मिलकर पक्ष लेना चाहा, परन्तु गार्ड ने बताया कि सर घर पर किसी से नहीं मिलते है, यदि उनका पक्ष लेना हो तो वो कोर्ट आकर ले सकते हंै।

जानकारी के अनुसार मृतक महमूूद आलम (35) का बडा भाई महफूज आलम ने चीफ जस्टिस उच्च न्यायालय बिलासपुर सहित पुलिस अधीक्षक कोरिया को पत्र देकर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि 12 जून की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ड्रायवर ओमप्रकाश मिंज उनके घर आए और उन्हें बुलाकर डीजे बंगला ले गए, बताए कि उन्हें साहब ने बुलाया है, जब मंै घर पहुंचा तो मुझे गुप्ता साहब ने बताया कि तुम्हारा भाई की मौत हो गयी है। मुझे मेरे भाई को दिखाया गया, मैंने वहां से वापस आकर घर वालों की इसकी जानकारी दी और तुरंत वापस डीजे बंगला पहुंचा तो बताया गया कि उनके भाई को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 10.45 बजे पुलिस के बुलाने पर मुझे बताया गया कि उनके भाई का शव जिला अस्पताल में रखा हुआ है। मैंने निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की मांग की। जिसके बाद मृतक के भाई की मांग पर प्रशासन ने दो चिकित्सकों की टीम बनाई और पोस्टमार्टम की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई, परन्तु मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया, मृतक के भाई महफज आलम का कहना है कि जिस चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया, उसे जज ने रात मेें बुलाया था, हम शुरू से उक्त चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे, हमारी प्रशासन से मांग है कि शव के लिए दूसरे चिकित्सकों की टीम बनाकर दुबारा पोस्टमार्टम कराया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news