खेल

टेनिस : मेदवेदेव नोवेंटी ओपन से बाहर
16-Jun-2021 9:11 AM
टेनिस : मेदवेदेव नोवेंटी ओपन से बाहर

हाले (जर्मनी), 15 जून| विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव बड़े उलटफेर का शिकार हुए हैं और उन्हें नोवेंटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विश्व के 45वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ के हाथों हार का सामना कर बाहर होना पड़ा। लेनार्ड ने ओपनिंग राउंड के मुकाबले में मेदवेदेव को 7-6(6), 6-3 से हराया।

लेनार्ड के करियर की यह सबसे बड़ी जीत है। उनका अगले दौर में मुकाबला 76वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के मार्कोस गिरोन से होगा जिन्होंने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 7-6(4), 7-6(6) से हराया।

इस हार के साथ ही मेदवेदेव की विंबलडन की तैयारियों को झटका लगा है। मेदवेदेव को हाल ही में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास से हार का सामना करना पड़ा था।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस ने आठवीं सीड फ्रेंच के गाएल मोंफिल्स को 6-4, 6-4 से हराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जो इस साल मार्च में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, उनका सामना स्लोवाकिया के क्वालीफायर लुकास लाको से होगा।

लाको ने एक अन्य मुकाबले में अर्जेटीना के गुइडो पेला को 6-7(5), 7-5, 6-1 से हराया।

जापान के केई निशिकोरी को लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस को हराने में मेहनत करनी पड़ी। निशिकोरी ने एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में बेरांकिस को 6-3, 2-6, 6-2 से हराया।

निशिकोरी का अगले दौर में सामना अमेरिका के सेबास्टियन कोरदा के साथ होगा जिन्होंने स्पेन के रोबटरे बतिस्ता अगुत को 6-3, 7-6(0) से हराया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news