खेल

भारत हॉकी में ओलंपिक में पदक जीतने का प्रबल दावेदार : ओल्टमान्स
16-Jun-2021 10:31 PM
भारत हॉकी में ओलंपिक में पदक जीतने का प्रबल दावेदार : ओल्टमान्स

नई दिल्ली, 16 जून| नीदरलैंड हॉकी टीम के टेक्टिशियन और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कोच रोएलान्ट ओल्टमान्स का कहना है कि भारत हॉकी में ओलंपिक में पदक जीतने का प्रबल दावेदार है। ओल्टमान्स ने कहा, "मेरे लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम उन पांच दावेदारों में से एक है जो टोक्यो में पदक जीत सकती है। टीम ने पिछले दो वर्षो में विश्व की शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।" 

उन्होंने कहा, "भारत ने साबित किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड जैसी टीमों को हरा सकती है। हालांकि ओलंपिक में ऐसा करना थोड़ा अलग है। अगर आप मुकाबले में पीछे चल रहे हैं तो आपको घबराने और आगे चल रहे हैं तो उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। आपको हर स्थिति में नियंत्रित होकर रहना है।" 

पाकिस्तान हॉकी टीम के दो बार कोच रह चुके ओल्टमान्स ने कहा कि ओलंपिक में मौसम बड़ा फैक्टर निभाएगा क्योंकि टोक्यो में काफी नमी होती है।

ओल्टमान्स ने कहा, "शारीरिक फिटनेस की बात करें तो विश्व की सभी शीर्ष टीमें एक ही स्तर पर हैं। लेकिन मौसम भारत के पक्ष में है क्योंकि उन्हें ऐसे मौसम की आदत है। वहां का मौसम यूरोप की टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news