अंतरराष्ट्रीय

जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति कौंडा का 97 साल की उम्र में निधन
18-Jun-2021 8:15 AM
जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति कौंडा का 97 साल की उम्र में निधन

लुसाका, 18 जून| जाम्बिया सरकार के अनुसार, जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कैबिनेट सचिव साइमन मिती ने गुरुवार को बताया कि दोपहर ढाई बजे कौंडा का निधन हो गया। देश की राजधानी लुसाका में एक सैन्य अस्पताल, मेन सोको अस्पताल में उन्हें सोमवार को भर्ती कराया गया था।

कौंडा की मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कौंडा के कार्यालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि प्रारंभिक परीक्षणों से संकेत मिलता है कि उन्हें निमोनिया है।

जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर लुंगु ने पूर्व राष्ट्रपति के लिए 21 दिनों के शोक की घोषणा की है।

मिती ने स्टेट-ब्रॉडकास्टर, जाम्बिया नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन पर कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी के अनुरूप अंतिम संस्कार की विस्तृत व्यवस्था करेगी।

लुंगू ने कहा कि उन्हें आज दोपहर कौंडा के निधन के बारे में बड़े दुख के साथ पता चला।

लुंगु ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, पूरे देश की ओर से और अपनी ओर से मैं प्रार्थना करता हूं कि पूरे कौंडा परिवार को सांत्वना मिले, क्योंकि हम अपने पहले राष्ट्रपति और सच्चे अफ्रीकी आइकन का शोक मनाते हैं।

1924 में पैदा हुए कौंडा ने जाम्बिया के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और 1964 से 1991 तक देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से, कौंडा ने अपनी संस्था केनेथ कौंडा चिल्ड्रन ऑफ अफ्रीका फाउंडेशन के माध्यम से एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई के लिए अपना समय समर्पित किया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news