राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता ने कोरोना फैलने के पीछे कुंभ मेले को जिम्मेदार ठहराया
19-Jun-2021 8:36 PM
कांग्रेस नेता ने कोरोना फैलने के पीछे कुंभ मेले को जिम्मेदार ठहराया

पणजी, 19 जून | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को कहा कि दूसरी कोविड लहर के बीच उत्तराखंड में आयोजित कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा सुपर स्प्रेडर (तेजी से संक्रमण का फैलना) कार्यक्रम था। यही नहीं, राव ने इस साल की शुरूआत में संक्रमण के तेजी से प्रसार पर लगाम नहीं कस पाने और संक्रमण नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। 

पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राव ने यह भी कहा कि दुनिया में टीकों का सबसे बड़ा निर्माता होने के बावजूद, भारत अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से भी बदतर स्थिति में है।

राव ने पणजी में राज्य कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, दुनिया में सबसे बड़ा सुपर स्प्रेडर कार्यक्रम कुंभ मेला था।

उन्होंने कहा, पूरे देश में लोगों ने अपनी जान और आजीविका खो दी, वे पीड़ित हैं। आखिर क्यों? क्योंकि केंद्र सरकार ने स्थिति से निपटने की जहमत नहीं उठाई। उसने टीके खरीदने की जहमत नहीं उठाई। लोगों को चेतावनी देने की जहमत नहीं उठाई कि कोविड की दूसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है और आप सावधान रहें।

कांग्रेस नेता ने कहा, इसके बजाय, वह चुनावी रैलियां कर रहे थे, भले ही उन्हें पता था कि दूसरी लहर आ गई है। भारतीय राजनीति के इतिहास में कभी भी किसी पीएम ने इतना गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार नहीं किया है। उन्हें परवाह नहीं है। वह परेशान नहीं होते हैं।

एआईसीसी सदस्य ने पूछा, प्रधानमंत्री खुद को बधाई देने में व्यस्त थे। बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे हमारे पड़ोसी देशों में भारत जैसी स्थिति क्यों नहीं है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news