कारोबार

एनएमडीसी उत्पादन निदेशक ग्रीनटेक लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित
20-Jun-2021 12:49 PM
एनएमडीसी उत्पादन निदेशक ग्रीनटेक लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित

हैदराबाद, 20 जून। पी.के. सतपथी  को ग्रीनटेक लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। जूरी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को उनकी सक्रिय पहल और उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जिसमें 2017-18 में 35.6 मिलियन  टन लौह अयस्क का उच्चतम उत्पादन,  प्रति मैनशिफ्ट अत्य धिक उत्पादन, उच्चतम गवेषण ड्रिलिंग शामिल था, वर्ष 2020-21 के प्रचालन में लगभग शून्य दुर्घटनाएं, एनएमडीसी को रोहने और तोकीसूद कोयला ब्लॉकों के आबंटन का श्रेय, एनएमडीसी के प्रथम सुस्थिरता रिपोर्ट का प्रकाशन, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की खानों के  खनि पट्टों का विस्तार, एनएमडीसी के सभी उत्पा दन खानों को भारतीय खान ब्यू रो (आईबीएम) से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कराना, एनएमडीसी में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस (जीआईएस) लैब की स्थापना, दोणिमलै कॉम्प्लेक्स में एमटीएसएस  (माइन्स ट्रांसपोर्ट सर्विलांस सिस्टम) की स्थापना, किरंदुल कॉम्प्लेक्स के स्क्रीनिंग प्लांट-आई का स्वाचालन, लौह अयस्क के नमूने के स्वचालित प्रेषण और विश्लेषण प्रणाली आदि सम्मिलित हैं।

एनएमडीसी और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं में प्रमुख पदों पर कार्य करने के पश्चानत श्री सतपथी  ने दिसंबर 2014 में एनएमडीसी लिमिटेड के निदेशक (उत्पादन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा नियुक्त प्रतिष्ठित पैनल जूरी, निदेशकों द्वारा की गई पहल और उन पहलों का कंपनी के निष्पाददन पर प्रभाव की जांच करने के लिए नई दिल्ली में है जिसके द्वारा वर्चुअल इंटरएक्टिव सत्र और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चयन प्रक्रिया की गई है। चयन की प्रक्रिया में लगभग 125 आवेदकों ने भाग ली ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news