कारोबार

रियलमी ने भारत में एक और एंट्री लेवल सी-सीरीज फोन पेश किया
10-Jul-2021 2:20 PM
रियलमी ने भारत में एक और एंट्री लेवल सी-सीरीज फोन पेश किया

नई दिल्ली, 10 जुलाई | अपनी सी-सीरीज लाइनअप का विस्तार करते हुए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने शनिवार को भारत में एक नया स्मार्टफोन रियलमी सी11 2021 पेश किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी, 6.5-इंच डिस्प्ले, 8एमपी प्राइमरी कैमरा और 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

रियलमी इंडिया और यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव शेठ ने एक बयान में कहा, "रियलमी की एंट्री-लेवल सी सीरीज को भारत और वैश्विक स्तर पर हमारे यूजर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।"

शेठ ने कहा, "अब तक, हमारे पास वैश्विक स्तर पर 3.2 करोड़ रियलमी सीरीज के उपयोगकर्ता हैं और हमें विश्वास है कि रियलमी सी11 हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा।"

स्मार्टफोन में यूएनआईएसओसीस का एससी9863ए, एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 1.6जीएचजैड आर्म कोर्टेक्स-अ55 प्रोसेसर आर्किटेक्चर के साथ आता है।

स्मार्टफोन एक ज्यामितीय डिजाइन के साथ आता है और बैक कवर ने उद्योग की अग्रणी जर्मन पांच-अक्ष सटीक रेडियम उत्कीर्णन मशीन का उपयोग करके बनावट को संसाधित किया है और एक विशेष प्रतिबिंबित प्रकाश प्रभाव बनाने के लिए 450 प्लस वक्र उत्कीर्ण हैं।

कंपनी ने कहा कि इस तकनीक का उपयोग रियलमी सी11 2021 को ज्यादा रंगीन, आकर्षक, उपयोगकर्ता के हाथों में आरामदायक, उंगलियों के निशान के प्रति कम संवेदनशील और प्रभावी रूप से खरोंच और फिसलने से रोकता है।

यह रियलमी डॉट कॉम, अमेजन डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों पर दो आकर्षक रंगों- कूल ब्लू और कूल ग्रे में उपलब्ध होगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news