कारोबार

छग राज्य ग्रामीण बैंक में माइक्रो एटीएम शुरू, डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में अभिनव प्रयास
10-Jul-2021 2:40 PM
छग राज्य ग्रामीण बैंक में माइक्रो एटीएम शुरू, डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में अभिनव प्रयास

रायपुर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में अभिनव प्रयास करते हुए नाबार्ड के सहयोग से ग्राहक सेवा केंद्र के बैंक सखी एवं बीसी संचालकों हेतु माइक्रो एटीएम सुविधा का शुभारम्भ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी रविन्द्र, रजत मोहंती डीजीएम नाबार्ड तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई.के गोहिल के करकमलों से किया गया। 

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी रविन्द्र के बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रदेश का विशाल नेटवर्क वाला सबसे बड़ा बैंक है और इसकी 613 शाखाओं एवं 2000 से अधिक बीसी एवं बैंक सखी के माध्यम से बैंकिंग सेवाएँ प्रदान की जा रही है। माइक्रो एटीएम के माध्यम से त्वरित बैंकिंग सेवा प्रदान करने से अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवा का लाभ मिलेगा।  

बैंक के अध्यक्ष आई.के गोहिल ने बताया कि हमारा बैंक तकनीकी क्षेत्र में नित नए नए आयाम गढ़ रहा है। इसी क्रम में ग्राहक सेवा केंद्र हेतु माइक्रो एटीएम की सुविधा नाबार्ड के सहयोग द्वारा प्रारंभ की जा रही है जिसके सुखद परिणाम बैंक के ग्राहकों को प्राप्त होंगे। महाप्रबंधक अतुल्य बेहरा, अजय निराला सहायक महाप्रबंधक जी.एन मूर्ति, एस.सी कश्यप, मुख्य प्रबंधक सिद्धिनाथ शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक(एफआई) सुभाष नायडू, संजय गोयल, मेघा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news