कारोबार

खुश रहने विषय पर कृति में वेबीनार
10-Jul-2021 2:41 PM
खुश रहने विषय पर कृति में वेबीनार

रायपुर, 10 जुलाई। आपके दोस्त अक्सर आपसे यही कहते हैं कि आप चुप-चुप रहने लगे हैं, किसी से ज्यादा बात भी नहीं करते और आपको खुद भी मन में बेचैनी रहती है? आजकल अकेलापन महसूस करते हैं और ऐसा लगता है कि आप खुश ही नहीं रह सकते तो ऐसा बिलकुल नहीं है। ये माना जा सकता है कि आज की भागमभाग भरी लाइफ में खुद के लिए समय निकालना, डिप्रेशन से दूर रहना और तनाव पर जीत पाना जरा मुश्किल है। और उसी मुश्किल कार्य को कैसे आसानी से किया जा सकता है बताने के लिए कृति समूह ने वेबिनार का आयोजन किया।  

इस वेबिनार में इस कोरोना के समय में उत्पन्न हुई समस्या एवं उनके दुष्प्रभाव पर खुल के बात हुई।  युवास्था में छात्र कैसे खुद को डिप्रेशन से दूर रख सकते है इस पर मुख्यवक्त के रूप में मौजूद भावना अग्रवाल ने अपना ज्ञान सांझा किया। इस विशेष वेबिनार में इंग्लैंड में हैप्पीनेस कोच के रूप में काम कर रही लोरेन स्टंप भी जुड़ीं। 

इंसान को आप एक दिन में खुश रहना या खुद को डिप्रेशन से दूर रखना नहीं सीखा सकते है। यह एक लंबी प्रक्रिया है पर लंबी होने के साथ साथ बेहद महत्वपूर्ण भी है। इसलिए हम छात्रों के साथ थोड़े के अंतराल में जुड़ते रहेंगे और वेबिनार की सांखला आगे बढ़ते रहंगे। लोरेन के साथ भारत में सक्रिय रूप से काम कर रही भावना अग्रवाल भी जुड़ी, जो काफी लंबे समय से इसी मुद्दे में काम कर रही है। भावना ने मन के जीते जीत, मन के हारे हार कहावत का सहारा लेते हुए अपनी बात रखी एवं विषय को गहराई से समझाया। 

इस वेबीनार के अंतिम चरण में छात्रों ने अपने मन की बात खुल के सामने रखी जिसके उत्तर में मुख्यवक्ताओं उन्हें परामर्श दिए। इस लाइव वेबिनार का प्रसारण कृति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के फसबूक पेज में हुआ। इस विशेष वेबिनार में कॉलेज निर्देशक अभिषेक अग्रवाल, प्रबंध निर्देशक दिव्या अग्रवाल, ग्रुप सीईओ सुमित अग्रवाल, अकैडमिक डायरेक्टर डॉ बी सी जैन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रांजलि गनी, प्राचार्य रुपाली चौधरी, प्राचार्य निधि शुक्ल, इंदौर की मेडीकैप यूनिवर्सिटी की विभागाध्यक्ष वैशाली चौरे, संकाय के सदस्य एवं  छात्र शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news