कारोबार

कार्यस्थल पर सुरक्षा की मजबूती हेतु बालको में अनेक कार्यक्रम
13-Jul-2021 1:05 PM
कार्यस्थल पर सुरक्षा की मजबूती हेतु बालको में अनेक कार्यक्रम

बालकोनगर, 13 जुलाई। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने बताया कि वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। संयंत्र की विभिन्न इकाइयों में कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों को विद्युत सुरक्षा के अनेक आयामों से परिचित कराया गया। विद्युत सुरक्षा के अनेक पहलुओं पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों के बच्चों के लिए 'सुरक्षा से जुड़ाव-जीवन और संपत्ति का बचावÓ थीम पर ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई। न्यूनतम इलेक्ट्रिकल जोखिमों की रिपोर्टिंग तथा वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में उच्चतम प्रभावशीलता पर आधारित स्पर्धाओं में विभिन्न विभागों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए।

श्री पति ने बताया कि राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित वर्चुअल टाउनहॉल में कहा कि बालको औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण और सस्टेनिबिलिटी के विश्वस्तरीय मानदंडों का पालन करने के लिए कटिबद्ध है। टाउनहॉल के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम एकजुट होकर बालको को औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर ले जाएं। 'शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट और शून्य उत्सर्जनÓ नीति अपनाते हुए बालको उत्तरोत्तर प्रगति में योगदान के लिए कटिबद्ध है। 

श्री पति ने बताया कि अपने प्रचालन क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बालको ने अनेक परियोजनाएं संचालित की हैं। व्यवसाय की निरंतरता के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट तकनीकों की स्थापना की गई है। सुरक्षित कार्य संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बालको के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय कार्यस्थलों पर कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श करते हैं। टाउनहॉल में लगभग 200 बालको कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों ने हिस्सा लिया।

श्री पति ने बताया कि बालको देश के उन उद्योगों में शामिल है जिसने अपने प्रचालन के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट तकनीकों को प्रोत्साहित किया है। कार्यस्थल में सुरक्षा की मजबूती के लिए अत्याधुनिक तकनीकों की स्थापना की जा रही है। लैडल क्लीनिंग शॉप का पूर्णत: ऑटोमेशन किया गया है। शॉप में आरएफआईडी की मदद ली जा रही है जिसका समन्वयन पॉट रूम और वेब्रिज की प्रणालियों से किया गया है जिससे सुरक्षा में बढ़ोत्तरी हुई है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए 540 तथा 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्रों के कोल हैंडलिंग प्लांट के लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। विद्युत संयंत्र में एकीकृत कोल ट्रक प्रबंधन प्रणाली क्रियान्वित की गई है जिससे ट्रकों की आवाजाही सुरक्षित हो गई है। इससे वाहनों का डाउनटाइम घटा है। उत्पादकता में बढ़ोत्तरी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news