कारोबार

रायपुर के इंद्रजीत घोष का 14 हजार फीट, से 25 बार स्काई डाईविंग का कीर्तिमान
14-Jul-2021 3:15 PM
रायपुर के इंद्रजीत घोष का 14 हजार फीट, से 25 बार स्काई डाईविंग का कीर्तिमान

रायपुर, 14 जुलाई। रायपुर के 25 वर्षीय इंद्रजीत घोष ने बताया कि उन्होंने लगभग 14 हजार फीट की ऊँचाई से 25 बार स्काई डाईविंग का कीर्तिमान बनाया है। पेशे से इंजीनियर इंद्रजीत वर्तमान में मुंबई स्थित इंटरएिक्टव एवेन्यू कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। स्काई डायविंग के प्रति जुनून ने उन्हें निरंतर आकर्षित किया और भारतीय नौसेना,  रशियन मिलिट्री तथा बेलारूस नेशनल टीम के भूतपूर्व इंस्ट्रक्टर्स के मार्गदर्शन में उन्होंने इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसे तकनीकी रूप से एक्सलरेटेड फ्री फॉल के नाम से जाना जाता है। 

श्री घोष ने यह भी बताया कि वे 3 वर्षों के कड़े प्रशिक्षण के पश्चात् एक पेशेवर स्काई डाइवर बनने में कामयाब हुए। सोवियत रूस के शिलोवो प्रांत में उन्होंने 14000 फीट की ऊँचाई से 25 बार स्काई डाइविंग का कीर्तिमान बनाया है। उन्हें स्काई डाईव इंडिया द्वारा आयोजित ड्रापजोन क्रटिट्सी शिलोवो, रयाजन ओब्लास्ट तथा (युनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसियेशन) द्वारा ए लायसेंस प्रदान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news