खेल

फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की 14 महिला खिलाड़ी स्टेट क्रिकेट के ट्रायल में शामिल
16-Jul-2021 9:37 AM
फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की 14 महिला खिलाड़ी स्टेट क्रिकेट के ट्रायल में शामिल

बिलासपुर, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट महिला क्रिकेट टीम बनाने के लिये आज भिलाई में होने जा रहे ट्रायल मं फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी की 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

स्टेट ट्रायल के पूर्व बिलासपुर में हुए ट्रायल में 50 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ स्टेट ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों में फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की महिला खिलाड़ी भी शामिल की गई हैं। इन चयनित खिलाड़ियों में अंडर 19 में प्रबलीन कौर वालिया, जैस्मिन पटनायक, इशिका मिश्रा, साक्षी उरैया, श्रुति समुन बिलासपुर जिले से, अंडर 23 में दुर्गेश नंदिनी, समृद्धि श्रीवास्तव, संजीता पटेल, सीनियर वर्ग में प्रतिज्ञा सिंह  तथा श्रृष्टि शर्मा शामिल किए गए हैं।

जांजगीर जिले से अंडर 19 वर्ग में सालिजा शुक्ला, साक्षी शुक्ला, चांदनी कैवर्त, रिया मरावी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का 16 जुलाई को भिलाई में दोबारा ट्रायल होगा। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के कोच ने बताया कि दुर्गेश नंदनी ने जेडसीए, सेन्ट्रल जोन, एनसीए, इंडिया अंडर 19 कैम्प, अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर महिला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। संजीता पटेल जेडसीए, अंडर 19, अंडर 23 महिला वर्ग, सीनियर महिला वर्ग में, प्रतिज्ञा सिंह ने सीनियर वर्ग, अंडर 23 में, सृष्टि शर्मा ने अंडर 23 में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी को फ्लड लाइट सुविधा से युक्त करा दिया गया है। यहां लड़कियों को पूरी तरह से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके खेल को निखारने के लिए फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। यहां की प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने शहर, प्रदेश और फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी का नाम रौशन किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news