कारोबार

एमएसएमई बेबीनार में कैट एवं चेम्बर शामिल
17-Jul-2021 1:29 PM
एमएसएमई बेबीनार में कैट एवं चेम्बर शामिल

रायपुर, 17 जुलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, डैडम् प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि एमएसएमई विकास संस्थान द्वारा कैट और चेम्बर के सहयोग से व्यापारियों के हितार्थ एवं उद्योग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर बेबीनार सम्पन्न हुआ।

श्री दोशी ने बताया कि व्यापारी सेवा उधोग का हिस्सा है  व्यापारियों से डैडम् का दर्जा 2017 में वापस ले लिया गया था। सरकार ने जून 2017 में सूक्ष्म खुदरा और थोक व्यापारियों को डैडम् की श्रेणी से हटा दिया था। अभी वर्तमान में 1 जुलाई से केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को डैडम् में शामिल करने देश के व्यापारी आज एमएसएमई की परिभाषा के तहत शामिल होने के कारण बेहद खुश हैं। 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और डैडम् मंत्री नितिन गडकरी को देश के व्यापारियों के लिए इतने बड़े और ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए गहरा आभार व्यक्त करते हैं। इसी श्रंखला में देश भर के  व्यापारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल के विशेष आभारी रहेंगे जिन्होंने इस निर्णय में व्यापारियों के वकील बनकर जिस  दृढ़ता से एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई । कैट पिछले देढ़ वर्षो से अधिक समय से लगातार इस मुद्दे को उठा रहा था और विभिन्न स्तरों पर सरकार के साथ बातचीत कर रहा था। 

सरकार के इस फैसले से देश के करीब 8 करोड़ से ज्यादा छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। उन्होनें आगे कहा कि ये व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर है, सभी व्यापारी डैडम् अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाये। आगामी दिनों में कैट प्रदेश के सभी जिलों में डैडम् बेबीनार आयोजित करेगा साथ ही सभी जिलों में कैम्प लागाकर व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन भी करवायेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news