कारोबार

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन जागरूकता उद्देश्य से 25 युवा बेनेली मोटरसाइकिल से लद्दाख रवाना
24-Jul-2021 4:08 PM
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन जागरूकता उद्देश्य से 25 युवा बेनेली मोटरसाइकिल से लद्दाख रवाना

रायपुर, 24 जुलाई। बेनेली-रायपुर के डीलर प्रींसिपल निशांत जोशी ने बताया कि 25 युवा रायपुर से लद्दाख 48 सौ किलोमीटर के सफर पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की जागरूकता के उद्देश्य से निकल पड़े हैं। इस  रोमांचक और साहसिक यात्रा को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने झण्डा दिखाकर शुरू किया।

श्री जोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से ऐसी दूरगामी यात्रा आयोजन का विशेष अवरस है जहाँ मोटर साइकल धावक प्रेमियों को सामाजिक सरोकार के साथ अपनी कला व रूचि कौशल को प्रदर्शित करने का अप्रतीम समय मिल रहा है। जिसमें हिस्सा लेकर प्रतिभागियो को रोमांच के साथ देश में सामाजिक सरोकार का गौरव प्राप्त होगा।

श्री जोशी ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से रायपुर-भिलाई में बेनेली मोटरसाइकिल की डीलरशीप है।  उन्होंने ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए और सभी बाइकर्स को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि पहली बार है जो छत्तीसगढ़ में किसी डीलरशिप के द्वारा लेह लद्दाख ट्रिप का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक पल है और सभी में उत्साह भरा हुआ है। इस ट्रिप में युवाओं से लेकर 75 वर्षीय अनुभवी लोगों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। 

बेनेली ग्रुप के एक राइडर श्री चिंतामणि ने बताया कि वे दो-तीन वर्षों से लेह लद्दाख की बाइक ट्रिप कर चुके हैं। वे यू-ट्यूबर भी हैं। छत्तीसगढ़ और लद्दाख के वातावरण में बहुत अंतर है। वहां की खूबसूरत वादियां, जंगल, पहाडिय़ों को देखकर और उनके बीच रहकर थकान खत्म हो जाती है। सुंदर-सुंदर घाटियों और अलग-अलग राज्यों से गुजरते हुए विविध संस्कृतियों का भी अनुभव मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news