खेल

हमें जर्मनी के खिलाफ अपना कौशल वापस प्राप्त करने की जरूरत : रानी
25-Jul-2021 7:58 PM
हमें जर्मनी के खिलाफ अपना कौशल वापस प्राप्त करने की जरूरत : रानी

टोक्यो, 25 जुलाई | भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का कहना है कि उनकी टीम को जर्मनी के खिलाफ सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में होने वाले पूल ए के मुकाबले में अपना कौशल वापस प्राप्त करने की जरूरत है। रानी ने कहा कि उनकी टीम को भले ही शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे टीम को कई सकारात्मक बातें जानने मिली और टीम को टोक्यो ओलंपिक में अपने दूसरे मैच में इन गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा।

 


भारत को जहां नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं जर्मनी को रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपने पहले मैच में 2-1 से जीत मिली।

रानी ने जर्मनी के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "हमें पहले मैच से कुछ सकारात्मक चीजें सीखने को मिली। हमने पहले हॉफ में आक्रामक हॉकी खेला। हमने कई मौके भुनाए और पहले क्वार्टर में इसे एक गोल में भी बदला। हमने विश्व की बेहतरीन टीम के खिलाफ कई मौकों पर संतुलन रखा जिससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।"

उन्होंने कहा, "जर्मनी की टीम भी काफी बेहतरीन है। हमने अपने खेल में शीर्ष पर रहना है। हमने उन गलतियों को देखा है जो हमने पहले मुकाबले में की और हम इसे अपने अगले मुकाबले में सुधारेंगे। हमें बस सकारात्मक रहना है और अपने कौशल को वापस प्राप्त करना है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news