खेल

ओलंपिक (तीरंदाजी) : क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष टीम
26-Jul-2021 10:15 AM
ओलंपिक (तीरंदाजी) : क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष टीम

टोक्यो, 26 जुलाई | भारतीय तीरंदाजी टीम ने सोमवार को राउंड ऑफ 16 में कजाकिस्तान को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना गत चैंपियन दक्षिण कोरिया से होगा। अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव से मिलकर बनी नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय तिकड़ी ने डेनिस गैंकिन, इलफत अब्दुलिन और संजर मुसायेव की कजाख टीम को 6-2 से हराया।

करीबी मुकाबले में चारों सेटों का फैसला एक अंक से हुआ।

युमेनोशिमा पार्क तीरंदाजी क्षेत्र में, भारतीयों ने प्रवीण जाधव और अतनु दास के अंतिम दो प्रयासों में 55-54 से जीत हासिल करने और 2-0 की बढ़त लेने के बाद एक अंक से पहला सेट हासिल किया।

दूसरा सेट भारतीयों के लिए बहुत आसान था क्योंकि कजाख टीम ने अपने छह तीरों में कुल 51 अंक जुटाए, जिसमें तीन बार 8-8 अंक शामिल हैं। अतानु दास एंड कंपनी ने यह सेट 52-51 से जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली।

रैंकिंग राउंड के बाद आठवीं वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान ने तीसरे सेट में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई और दमदार प्रदर्शन के साथ वापसी की। उन्होंने प्रभावशाली 57 रन बनाकर भारत को एक अंक से हराया और स्कोर को 4-2 तक ले गए।

भारतीय टीम हालांकि, चौथे सेट में बुल्सआई को तीन बार मारकर 55-54 के अंतर से विजयी हुई।

भारत का सामना अब गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम से सोमवार को ही बाद में होगा।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news