कारोबार

राडा द्वारा आरडीए अध्यक्ष का सम्मान, श्री धुप्पड़ ऑटोमोबाइल व्यवसाय के आधार स्तंभ हंै, उनसे प्रेरणा मिलती है-सिंघानिया
27-Jul-2021 2:36 PM
राडा द्वारा आरडीए अध्यक्ष का सम्मान, श्री धुप्पड़ ऑटोमोबाइल व्यवसाय के आधार स्तंभ हंै, उनसे प्रेरणा मिलती है-सिंघानिया

रायपुर, 27 जुलाई। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया और चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी के प्रतिनिधित्व में राडा के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सुभाष धुप्पड़  को बधाई दी। श्री सिंघानिया ने बताया कि प्रदेश के ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े किसी प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल डीलर और समाजसेवी को पहली बार तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आरडीए का अध्यक्ष बनाते हुए कैबिनेट मंत्री के दर्जे से सम्मानित किया है।

श्री सिंघानिया ने बताया कि प्रदेश भर के ऑटोमोबाइल व्यवसायी प्रफुल्लित हैं। श्री धुप्पड़ ने द छत्तीसगढ़ ऑटोकेयर-हीरो मोटोकोर्प का व्यवसाय 1986 में प्रारम्भ किया। स्थानीय और रायपुर-छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में लगभग 35 सालों से ग्राहकों को सेवा प्रदान करते संतुष्ट किया है। श्री धुप्पड़ ऑटोमोबाइल व्यवसाय के लिये एक आधार स्तंभ है जिससे ऑटोमोबाइल व्यवसाईयों को प्रेरणा मिलती है। 

श्री सिंघानिया ने बताया कि राडा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ऐसा मौका एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल डीलर और समाजसेवी को दिया जिसके लिये हम आभार व्यक्त करते हैं।  राडा के प्रतिनिधि  शशांक शाह, विवेक गर्ग, नीरज अग्रवाल, कैलाश खेमानी और विजय कोठारी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news