ताजा खबर

4 फीट से ऊंची नहीं होगी गणेश प्रतिमा
28-Jul-2021 4:22 PM
4 फीट से ऊंची नहीं होगी गणेश प्रतिमा

   पंडाल में सीसीटीवी लगाना जरूरी  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई
। जिला प्रशासन ने कोरोना की वजह से गणेशोत्सव   के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में गणेश प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट की अधिक नहीं होगी। विसर्जन के लिए 4 से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे। 

जिला प्रशासन ने निर्देश में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माह में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। जिसे रोकने एवं नियंत्रण में रखने हेतु सभी संबंधित उपाय अमल लाया जाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। 

प्रशासन ने कहा है कि मूर्ति की ऊंचाई एवं चौड़ाई 434 फीट से अधिक न हो, मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15315 फीट से अधिक न हो, पंडाल के सामने कम से कम 5 हजार वर्ग फीट की खुली जगह हो, पंडाल एवं सामने 5 हजार वर्गफीट की खुली जगह में कोई भी सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित न हो। यह भी निर्देश दिए है कि मंडल/पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने हेतु पृथक से पंडाल न हो, दर्शको एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाए जाएंगे। किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 20 व्यक्ति से अधिक न हो। 

मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेगी, जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम पता मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा, ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति 04 सीसीटीवी लगाए, ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news