कारोबार

सफलता और संघर्ष की कहानियों के साथ ईओ का वित्त-निवेश पर कार्यक्रम
28-Jul-2021 4:42 PM
 सफलता और संघर्ष की कहानियों के साथ ईओ का वित्त-निवेश पर कार्यक्रम

रायपुर, 28 जुलाई।  एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) रायपुर चैप्टर, एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन, जो अपने उद्यमियों के विकास को उत्प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके तहत 24 जुलाई को (वित्त और निवेश की नई व्याख्या) कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में निखिल कामथ, सह-संस्थापक और मुख्य निवेश अधिकारी, ट्रू बीकन और ज़ेरोधा ने अपनी चुनौतियों और सफलता की कहानी को साझा किया। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में एक स्कूल छोडऩे वाला एक सफल उद्यमी कैसे बन गया। अपनी उद्यमशीलता की यात्रा के बारे में बताते हुए कामत ने एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) मेम्बर्स से कहा कि उन्होंने 17 साल की उम्र में शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी थी, उसके दो साल पहले ही उन्होंने भारत की ओर से शतरंज खेलने हेतु स्कूल छोड़ दिया था। 

उन्होंने सार्वजनिक बाजारों में हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल पोर्टफोलियो को मैनेज करने के लिए 19 साल की उम्र में कामथ एसोसिएट्स की सह-स्थापना की।  उन्होंने अपने भाई नितिन के साथ वर्ष 2010 में 23 वर्ष की आयु में ज़ेरोधा की सह-स्थापना की - जिसका मूल्य वर्तमान में 2 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक है। ज़ेरोधा अब देश का सबसे बड़ा खुदरा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है। निखिल को 2020 में जीक्यू एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है और अपने भाई के साथ ज़ेरोधा के लिए वर्ष का प्रतिष्ठित इकोनॉमिक टाइम्स स्टार्ट-अप अवार्ड प्राप्त किया। वह फोर्ब्स इंडिया की 100 सबसे अमीर 2020 की सूची में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं।

श्री रिचर्ड पेटल एलवीओ - सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ट्रू बीकन, वरिष्ठ सलाहकार ज़ेरोधा, जिन्होंने ब्रिटिश शाही परिवार के लिए भी काम किया है, ने एक व्यवसाय के सफल संचालन के लिए अपने प्रबंधन अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम में एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन के रायपुर चैप्टर के उत्साहित सदस्यों ने अपनी जीवनसंगिनियों के साथ और कुछ युवा सदस्यों ने भाग लिया।  इस आयोजन ने युवा और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को सभी संभावित अवसरों की पहचान करने, चुनौतियों का सामना करने और उद्यमिता का रास्ता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन दुनिया का एकमात्र पीयर-टू-पीयर नेटवर्क है, जिसमे विशेष रूप से 13,000+ से अधिक उद्यमी सदस्य हैं, जो 48 देशों में 158 अध्यायों में फैले हुए हैं।  ईओ का रायपुर चैप्टर 2012 में बनाया गया था और तब से यह चैप्टर प्रेरक मुख्य वक्ता, उच्च गुणवत्ता वाली कार्यशालाओं और विशेष रूप से क्यूरेट किए गए कार्यक्रमों के साथ बातचीत के माध्यम से सदस्यों को समृद्ध कर रहा है। एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन रायपुर चैप्टर में रियल एस्टेट, बिजली, स्टील, ऑटोमोबाइल, खनन, कृषि, डेयरी, खुदरा, लिकर , गहने के उद्योगों के प्रतिष्ठित उद्यमी इसके सदस्य है।

एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन  में हम उद्योग के अग्रणी उद्यमियों को लाने और उन्हें जीवन- बढ़ाने वाले कनेक्शनों, साझा अनुभवों और सहयोगी सीखने के माध्यम से व्यवसाय और व्यक्तिगत जीवन में अपनी पूरी क्षमता हासिल करने में मदद करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news