ताजा खबर

सीआरपीएफ जवान से 98 हजार पार
29-Jul-2021 2:35 PM
सीआरपीएफ जवान से 98 हजार पार

 

  श्रीनगर में पदस्थ सिपाही ऑनलाइन ठगी का शिकार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) का एक जवान ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। फल खरीदने का झांसा देकर एक युवती ने जवान के खाते से ऑनलाइन 98 हजार रुपए पार कर दिए। बताया जा रहा है कि जवान ने धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। सायबर सेल के जरिये युवती की पतासाजी की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को सीआरपीएफ के आरक्षक यादराम ठाकुर के साथ धोखाधड़ी करते 98 हजार रुपए खाते से आहरित कर लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के दिन शाम को स्थानीय प्यारेलाल हाईस्कूल के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर में पीडि़त जवान पूजा-अर्चना कर रहा था। मंदिर के पुजारी विश्वेस तिवारी से जवान का दोस्ताना संबंध है। पूजा के दौरान सुनिता देवी नामक एक युवती ने पुजारी के मोबाइल पर 40 हजार रुपए का फल उधार में मांगी।

पुजारी ने पहचान नहीं होने की वजह से फल देने से इन्कार कर दिया। युवती ने  लगातार फोन कर पुजारी को भरोसा दिलाने के इरादे से उसका खाता नंबर मांगा। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने की बात कहते पुजारी ने अपने दोस्त सीआरपीएफ जवान का खाता नंबर युवती को दे दिया। शातिर युवती ने विश्वास दिलाने के इरादे से सीआरपीएफ के खाते में एक रुपए भेजा। वहीं युवती के कहने पर जवान ने भी अपने खाते से एक रुपए ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद सीआरपीएफ जवान के खाते से अलग-अलग किस्तों में 98 हजार रुपए का आहरण हुआ। इससे पहले जवान कुछ समझ पाता तब तक वह ठगी का शिकार हो गया था। बताया जा रहा है कि जवान श्रीनगर में तैनाती है और वह फिलहाल छुट्टियोंं में घर आया हुआ है। वह मूलरूप से डौंडीलोहारा का रहने वाला है। सीआरपीएफ जवान के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news