कारोबार

चरामेति फाउंडेशन द्वारा मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दी गईं मच्छरदानी
29-Jul-2021 3:49 PM
चरामेति फाउंडेशन द्वारा मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दी गईं मच्छरदानी

रायपुर, 29 जुलाई। चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा ने बताया कि श्रावण माह के पहले दिन एवं स्व. एच.शुक्ला की 53वीं जयंती के अवसर पर माताजी पुष्पा शुक्ला एवं एच.शुक्ला की उपस्थिति एवं राकेश शर्मा के माध्यम से कोपलवाणी संस्था में मानसिक रूप से कमजोर लोगों को मच्छरदानियां प्रदान की गईं। पांच वर्षों से जरूरतमंदों को दोपहर-रात भोजन कराया जा रहा है, अपितु समय-समय पर इस तरह के अन्य जन हितैषी कार्य भी किये जातें हैं।

डॉ. मृणालिका ओझा ने चरमेति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी और सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। यह कार्यक्रम प्राचार्य पद्मा शर्मा, स्टाफ मेम्बर जयंती,  अंजलि, ठाकुर, रमन, भरत के साथ ही रमेश शर्मा आदि की उपस्थिति एवं जोगिंदर सिंह, सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, रौशनी संजय शर्मा, अनुमेहा भनोट, पीवीएस नागेश, के कृष्ण मूर्ति कासी, दिव्या प्रेम नारायण सोलंकी और मंजुलता घनश्याम सराठे के सहयोग से संपन्न हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news