कारोबार

उद्योग चेम्बर की प्रथम बैठक
29-Jul-2021 3:51 PM
उद्योग चेम्बर की प्रथम बैठक

रायपुर, 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उद्योग चेम्बर की प्रथम बैठक आयोजित हुई। सलाहकार सुनील जैन एवं के.के.झा का सम्मान किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर में इस बार उद्योग चेम्बर का गठन सबसे पहले हुआ है। उद्योग के प्रति हमारे मुख्यमंत्री की सोच बहुत ही सकारात्मक है। हमें कुटीर एवं लघु उद्योग, फुड प्रोसेसिंग, छोटे ग्रामीण इंडस्ट्रीयल पार्क एवं चीन एवं अन्य देशों से आयातित सामानों के लिये आयात विकल्प उत्पादों की सूची संग्रहित कर उसके आधार पर उत्पादों के  निर्माण हेतु औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जानी चाहिये ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। 

श्री पारवानी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा 358 वस्तुओं को एमएसएमई सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिये आरक्षित की गई है, इस सूची में अन्य उत्पाद वस्तुओं को बढ़ाने हेतु शासन से चर्चा की जायेगी। उद्योगों में मशीनों का नवीनीकरण कर इंडस्ट्री 4.0 की कार्यशला का आयोजन उद्यमियों के लिये कराने पर सहमति बनी। इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी फुड प्रोंसेसिंग एवं वनोपज सामग्रियों की प्रोसेसिंग की इकाइयों की स्थापना के लिये शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कार्यशाला का आयोजन सरकार के साथ मिलकर किया जायेगा ताकि यह योजना साकार रूप लेकर स्थानीय लोगों के लिये रोजगार पैदा कर एक समग्र वातावरण तैयार करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news