कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षा की तैयारी पूरी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगा टीका-प्राचार्य
29-Jul-2021 3:54 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षा की तैयारी पूरी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगा टीका-प्राचार्य

रायपुर, 29 जुलाई। अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑफ़ लाइन क्लास शुरू किये जाने के आदेश के अनुपालन में अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में सभी तैयारियां कर ली गई हैं।  उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिन शिक्षकों ने कोविड का टीका लगवा लिया है, उन्हें ऑफ़लाइन क्लास लेने की अनुमति होगी। महाविद्यालय के सभी संकायों के समस्त प्राध्यापकों ने टीका लगवा लिया है। इसलिए सभी विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं निर्धारित समय पर संचालित की जा सकती हैं। 

श्री राजपूत ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए महाविद्यालय परिसर में सभी प्रमुख स्थानों पर सेनिटाइजर के डिस्पेंसर की व्यवस्था भी की गई हैं. साथ ही सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए महाविद्यालय परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। ऑफ़लाइन कक्षाओं के संचालन के दौरान कोरोना से बचाव के सभी  दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जायेगा।  गौरतलब है कि अग्रसेन महाविद्यालय में कामर्स, पत्रकारिता, कम्यूटर, प्रबंधन, समाज कार्य और योग विभाग में स्नातक और स्नातकोत्तर कर पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं।    

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news