कारोबार

भगवत गीता संग मुश्किलों और समस्याओं को कहो ना-रामदास
31-Jul-2021 4:30 PM
 भगवत गीता संग मुश्किलों और समस्याओं को कहो ना-रामदास

सभी अध्यायों का 1-18 अगस्त को जूम-यू ट्यूब में नि:शुल्क व्याख्यान 

रायपुर, 31 जुलाई। इस्कॉन मुंबई के प्रशिक्षित एवं भक्ति शास्त्री, प्रवक्ता प्रवीण आदित्य रामदास ने बताया कि हमारी संस्कृति से जब हम जुड़े थे, गीता, भागवत, रामायण पढ़ते थे और सब सुख शांति से रहते थे परंतु समय बदला समय की रफ्तार बदली। लोग व्यस्त होते गए, व्यस्ततर होते गए और अभी व्यस्ततम हो चुके हैं। समय ही नहीं बचा लोगों के पास गीता रामायण पढऩे और सुनने का। लोगों के जीवन में धन बढ़ता गया साथ ही साथ कष्ट भी बढ़ता गया, दुख भी बढ़ता गया, समस्याएं भी बढ़ती गई। 

श्री रामदास ने बताया कि भगवत कृपा से एक बहुत ही शुभ अवसर आया है जिसमें केवल 18 दिनों में भगवत गीता के संपूर्ण 18 अध्यायों का ऑनलाइन मीडिया (जूम और यूट्यूब) के द्वारा ज्ञान दिया जाएगा  जो कि 1-18 अगस्त तक चलेगा।  जो जन मानस इस अवसर का लाभ उठाना चाहता है, अपने जीवन में आ रही समस्याओं का संपूर्ण समाधान चाहते हैं, वे अवश्य सायं 7.30 से 8.30 बजे तक प्रतिदिन एक घंटा समय दे कर के इस कार्यक्रम में भाग ले जो की पूर्णतया नि:शुल्क है और इस सृष्टि के रचयिता भगवान श्री कृष्ण स्वयं इस संसार की सारी समस्याओं और उनके समाधान के बारे में क्या कहते हैं उसे जाने व सीखें। 

श्री रामदास ने बताया कि भगवत गीता एक ऐसा अद्भुत ग्रंथ है जिसमें हर प्रकार का ज्ञान हर प्रकार के व्यक्ति के लिए दिया गया है चाहे वह विद्यार्थी जीवन में हो अथवा पारिवारिक जीवन में अथवा व्यापार में। हर व्यक्ति भगवत गीता का लाभ ले सकता है, और इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवत गीता में छिपे परम गुह्य ज्ञान को जान सकता है और उसे पढऩे में अपनी रुचि स्वाभाविक रूप से बढ़ा सकता है। 

श्री रामदास ने बताया कि इस कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले सभी सहभागीयों को इस्कॉन की तरफ से ऑनलाइन सर्टिफिकेट (ई सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाएगा। संपर्क सूत्र-7777044468 इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए  बारकोड स्कैन करें या निम्नलिखित लिंक पर जाएं  ड्ढद्बह्ल.द्य4/ड्ढद्द१८ष्१८स्र.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news