कारोबार

गवर्नेंस नॉउ 8 पीएसयू समारोह में एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन
02-Aug-2021 2:02 PM
गवर्नेंस नॉउ 8 पीएसयू समारोह में एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद, 2 अगस्त। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने 29 जुलाई को वर्चुअल रूप में आयोजित गवर्नेंस नाउ 8वें पीएसयू पुरस्कार समारोह में आठ पुरस्कार जीते। इस अवसर पर श्री कैलाशनाथ अधिकारी, एमडी,गवर्नेस नाउ ने मुख्य अतिथि डॉ.किरण बेदी, पूर्व लेफ्टीनेंट गवर्नर, पुडुचेरी और विशेष अतिथि श्री तरुण कपूर, सचिव, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार का स्वागत किया। गवर्नेंस नाउ पुरस्कार राष्ट्र निर्माण में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के योगदान तथा सामाजिक और आर्थिक मूल्य के सृजन में उनकी क्षमता को मान्यता देते हैं और उनका सम्मान करते हैं। 

एनएमडीसी द्वारा जीते गए पुरस्कारों में-सीएमडी लीडरशिप पुरस्कार, सीएसआर कमिटनेंट, नेशन बिल्डिंग, डिजिटल पीएसयू, रिसर्च एण्ड इन्नोवेशन, एच आर एक्सीलेंस, कम्युनिकेशन आउटरीच और इमर्जिंग कम्युनिकेशन लीडर ऑफ द ईअर शामिल हैं। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब को नेतृत्व श्रेणी में प्रतिष्ठित सीएमडी लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया और संगठन श्रेणी में श्री पी के सतपथी,निदेशक(उत्पादन) ने सीएसआर क्मिट्मेंट, नेशनल बिल्डिंग, डिजीटल पीएसयू, रिसर्च एण्ड इन्नोवेशन, एचआर एक्सीलेंस तथा कम्युनिकेशन आऊटरीच पुरस्करों को ग्रहण किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news