अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले
03-Aug-2021 10:50 AM
बांग्लादेश में इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले

ढाका, 3 अगस्त| बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 8:00 बजे तक कुल 287 लोगों को मच्छर जनित डेंगू बुखार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो इस साल अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, अकेले ढाका में 279 लोगों में डेंगू का पता चला है।

डीजीएचएस ने कहा कि, सोमवार को ताजा संक्रमण के साथ, बांग्लादेश में इस साल अब तक चार संदिग्ध मौतों के साथ डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 3,182 हो गई है।

ताजा संक्रमण टैली बांग्लादेश की राजधानी शहर में एडीज जनित बीमारी के तेजी से बढ़ने की ओर इशारा करता है।

ढाका में अधिकारियों ने हाल ही में मच्छर उन्मूलन अभियान को मजबूत किया है क्योंकि जून की मानसूनी बारिश के साथ डेंगू का मौसम शुरू होता है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news