खेल

कोरबा के प्रभमन व रायपुर की यशश्वी को मिला राज्य चैंपियन का खिताब
03-Aug-2021 6:09 PM
कोरबा के प्रभमन व रायपुर की यशश्वी को मिला राज्य चैंपियन का खिताब

राज्य स्तरीय ऑनलाइन एमेच्योर शतरंज स्पर्धा का समापन

रायपुर , 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन बिलो 1700 शतरंज स्पर्धा  का समापन हुआ ।  इस अवसर पर महासमुंद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष दिनेश लांबा ने की।

 जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्य अतिथि  श्री साहू ने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है  । खेलकूद हमारे अंदर उर्जा ,चुस्ती व  स्फूर्ति लाता है । इसलिये इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  दिनेश लांबा ने खिलाडिय़ों  को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी  रोजाना शतरंज  अभ्यास  के लिए 5 से 7 घंटे का समय निकाले । खिलाडिय़ों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हम कृत संकल्पित है। इसके लिए हम  बड़े-बड़े आयोजनों के साथ कोचिंग केम्प की व्यवस्था भी करेंगे ।

 कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन  आयोजन सचिव हेमन्त खुटे  ने किया ।  प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंतराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े, फीडे आर्बिटर रवि कुमार,फीडे आर्बिटर रोहित यादव,नेशनल आर्बिटर अनीश अंसारी ,टेक्नीशियन आशुतोष साहू,जूम आर्बिटर मयंक,राकी देवांगन व आयोजन समिति के सरोज वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार है : ओपन केटेगरी में-प्रभमन सिंह मल्होत्रा कोरबा ( 4 अंक),  गौतम केसरी अम्बिकापुर( 4 अंक), 3 निश्चय तिवारी कोरबा (4 अंक),  विश्वजीत सिंह दुर्ग (3 अंक), अर्नव ड्रोलिया रायपुर (3 अंक),  शुभम बसोने रायपुर (3 अंक), ईशान सैनी दुर्ग(3 अंक),  प्रांजल बिसवाल रायगढ़ (3 अंक), अर्पित सिंह रायपुर (2.5अंक), अलंकृत सिंह रायपुर(2.5 अंक)। वूमेन केटेगरी में :  यशस्वी उपाध्याय  रायपुर (3 अंक),  सौम्या अग्रवाल रायपुर (2 अंक), जसमन कौर कोरबा( 2 अंक), परी तिवारी कोरबा (1  अंक),  तनीषा ड्रोलिया रायपुर( 1 अंक), अनुष्का  जैन रायपुर( 1 अंक)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news