कारोबार

वेदांता एल्युमीनियम बनी भारत की सबसे बड़ी ग्रीन पावर खरीदार
04-Aug-2021 1:19 PM
वेदांता एल्युमीनियम बनी भारत की सबसे बड़ी ग्रीन पावर खरीदार

रायपुर, 4 अगस्त। भारत में एल्युमीनियम एवं इसके वैल्यू एडेड उत्पादों की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस भारत में वित्त वर्ष 21-22 की पहली तिमाही में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (आईईएक्स) प्लेटफॉर्म के ग्रीन मार्केट से सबसे ज्यादा अक्षय ऊर्जा खरीदने वाली कंपनी बन गई है। ओडिशा के झारसुगुड़ा में अपने सबसे बड़े इंटीग्रेटेड एल्युमीनियम उत्पादन संयंत्र के लिए वेदांता ने आईईएक्स पर ग्रीन टर्म-अहेड मार्केट (जीटीएएम) के माध्यम से सोलर एवं नॉन सोलर ऊर्जा की 35.4 करोड़ यूनिट की खरीद की है।

वेदांता एल्युमीनियम का ऊर्जा प्रबंधन दो-आयामी रणनीति के माध्यम से प्रकट होता है  जिसमें उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबंधन के लिए परिसंपत्तियों व प्रक्रियाओं की उच्चतम दक्षता प्राप्त करने पर फोकसऔर कार्बन न्यूट्रलिटी की दिशा में एक रोडमैप जिसमें ग्रीन एनर्जी खपत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए व्यावहारिक एनर्जी मिक्स को अपनाना शामिल है। इस मामले में, वेदांताएल्युमीनियम ने सोसाइटी ऑफ एनर्जी इंजीनियर्स एंड मैनेजर्स (एसईईएम) नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड्स 2020 में अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर्स 1व2और झारसुगुड़ा में कैप्टिव पावर प्लांट द्वारा उत्कृष्ट ऊर्जा प्रदर्शन के लिए तीन स्वर्ण पदक भी जीते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news