अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में शादी में गिरी बिजली, 17 की मौत
04-Aug-2021 7:27 PM
बांग्लादेश में शादी में गिरी बिजली, 17 की मौत

ढाका, 4 अगस्त | एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 302 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में चपैनवाबगंज जिले में बुधवार को बिजली गिरने से एक नाव पर हो रही शादी पार्टी में शामिल कम से कम 17 सदस्यों की मौत हो गई। चपैनवाबगंज के शिबगंज उप-जिला प्रशासन के प्रमुख साकिब अल रब्बी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि एक शादी की पार्टी की नाव में बिजली गिरने से 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना बुधवार दोपहर पद्मा नदी के किनारे एक बोट टर्मिनल पर हुई।

भारी बारिश के बीच शादी पार्टी के दर्जनों लोगों को लेकर जा रही नाव नदी पार कर रही थी।

नदी के किनारे एक टर्मिनल पर नाव के लंगर डालने के बाद, भीषण बिजली की चपेट में आ गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।

पिछले कुछ महीनों में बिजली गिरने से कई लोग मारे गए हैं और पिछले कुछ वर्षों में इन मामलों में वृद्धि हुई है।

यहां के विशेषज्ञ बिजली गिरने से होने वाली मौतों में वृद्धि के लिए सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराते हैं, जिसने बांग्लादेश को प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बना दिया है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news