कारोबार

जेपी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, 12वीं में अभिषेक 95.2 और 10वीं में विक्रम 94.2 के साथ प्रथम
05-Aug-2021 2:14 PM
जेपी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, 12वीं में अभिषेक 95.2 और 10वीं में विक्रम 94.2 के साथ प्रथम

कांकेर, 5 अगस्त। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने केन्द्रीय दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं में 100 फीसदी अंक लाकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जो विद्यालय के लिए गौरव की बात रही। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 12वीं में विज्ञान समूह के शामिल सभी 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। कामर्स समूह में 16 में 15 ने प्रथम, 1 ने द्वितीय श्रेणी पर स्थान बनाया। अभिषेक सिंह दीक्षित ने 95.2 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुशांत सिवाना ने 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय और यशराज वर्मा ने 92.8 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।  राहुल फबयानी ने 92.4 प्रतिशत पर चौथा और आशीष मंडावी ने 91.8 प्रतिशत पर पाँचवा स्थान।  महक नैनानी ने 91.6 प्रतिशत पर छटा स्थान, आर्यन जैन ने 91.4 प्रतिशत पर सातवाँ स्थान बनाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

दसवीं के 74 विद्यार्थियों ने 53 प्रथम, 15 द्वितीय तथा 6 तृतीय श्रेणी में आए। विक्रम गौतम ने 94.2 प्रतिशत के साथ प्रथम, हर्ष राठी 91.8 प्रतिशत पर द्वितीय, प्रखर प्रताप सिंह राठौर 90.8 पर तृतीय तथा निशी सोरी ने 90.6 प्रतिशत पर चौथा स्थान हासिल किया। सभी विद्यार्थियों ने संस्था प्रमुखों सहित गुरुजनों और माता-पिता का आभार माना।  संस्था निदेशक प्रताप राय गिदवानी, संचालक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार, प्राचार्य रितेश चौबे एवं उप.प्राचार्य विजयन तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए  उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news