कारोबार

मैक में नए कोर्स के साथ सत्र आरंभ
05-Aug-2021 2:16 PM
मैक में नए कोर्स के साथ सत्र आरंभ

रायपुर, 5 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हासिल कर नए आयाम अपने साथ जोड़ रहा है। नए सत्र मे कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं का रूझान बी.सी.ए व बी.एस.सी(कम्यूटर साईंस) विषय मे ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोरोना काल ने बच्चों के विषय रूचियों पर प्रभाव डाला है जिससे अब के समय मे टेक्निकल विषय पर ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं की रूचि हो रही है।

छात्र-छात्राओं की रूचियों को ध्यान मे रखते हुए मैनजमेंट ने बी.सी.ए व बी.एस.सी (बे) के छात्र-छात्राओ के लिए   पं. रवि शु.वि.वि. के सिलेबस के साथ-साथ ही एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स  भी जोड़े है। ये सर्टिफिकेट आई.एस.ओ प्रमाणित संस्थान द्वारा मैक के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया जाऐगा। तीन वर्षीय कोर्स बी.सी.ए. व  बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस) मे कुल 6 सर्टिफिकेशन कोर्स कराए जाऐंगे। 

ये कोर्सेस पूर्णत: नि:शुल्क छात्र-छात्राओं को दी जाऐगी। इन एडवांस कोर्स में पाइथन, वेब डिजाईनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेली, कम्प्युटर हार्डवेयर, साइबर सिक्युरिटी, डाटा साइंस व क्लाउड कम्प्युटिंग जैसे कोर्सेस को शामिल किया गया है। इस कोर्स को पं. रवि शु.वि.वि. के सिलेबस के साथ पूरा कर छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा व अपने आप को इडस्ट्रीजस व सॉफ्टवेयर फिल्ड में बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। मैक इस तरह से एडवांस कोर्स चलाकर छात्राओं को रोजगारन्मुखी बना रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news